Dr. Rajkumar Sahitya

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

06/02/2023

शिव के 12 ज्योतिर्लिंग





1- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है।

2 - मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है।

3- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में उज्जैन नगरी में स्थित है।

4 - ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है।

5 - केदारनाथ ज्योतिर्लिंग

केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड में स्थित है।

6 - भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है।

7 - काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के उत्तर प्रदेश के काशी में स्थित है।

8 - त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब नासिक जिले में स्थित है।

9 - वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग

भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर झारखण्ड प्रान्त के दुमका में स्थित है

10 - नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारिका स्थान में स्थित है।

11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथ पुरं नामक स्थान में स्थित है।

12 - घृष्णेश्वर मन्दिर ज्योतिर्लिंग

घृष्णेश्वर महादेव का मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है।

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र 

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्री शैले मल्लिकार्जुनं | 
उज्जयिन्यां महाकालं ओमकारं ममलेश्वरं ||
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करं | 
सेतुबंधे तू रामेशं नागेशं दारुकावने || 
वाराणस्यां तू विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमी तटे | 
हिमालये तू केदारं धृष्णेशं तू शिवालये || 
एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः | 
सप्तजन्म कृतं पापं स्मरणेन विनश्यति || 

जो मनुष्य इस स्तोत्र का सायंकाल-प्रातःकाल-स्मरण करता है 
उसके सात जन्मो के पापो का विनाश हो जाता है | 

जो भक्त बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने में असमर्थ हो, इस स्तोत्र के पठन से वो द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन का फल प्राप्त करता है | 





































































































































No comments:

Post a Comment