कई लोगों को सोते समय नाक बंद होने के कारण कई बार नींद नहीं आती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ऐसी स्थिति में नींबू के टुकड़े को तकिये के पास रखिए, क्योंकि नींबू की सुगंध से सांस लेने की समस्या में राहत तो मिलती ही है. साथ ही, नींद भी अच्छी आती है।
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी अपने काम में सफलता नहीं मिल रही है तो नींबू का ये उपाय आपके लिए कारगर है. एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे हनुमान मंदिर में लेकर जाएं और भगवान हनुमान को चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि ये उपाय हर कार्य में सफलता दिलाता है।
अगर आप नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं, पर फिर भी सफलता नहीं मिल रही तो एक नीबूं लें और रात बारह बजे किसी चौराहे पर जाकर उसके चार हिस्से कर दें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें।
अगर कोई व्यक्ति मेहनत करता है.फिर भी भाग्य उसका साथ नहीं दे रहा है तो उसे नींबू को अपने ऊपर से सात बार उतार लेना चाहिए.इसके बाद नींबू को दो टुकड़ों में काटकर विपरीत दिशा में फेंक दें. इससे लाभ मिलेगा।
अगर कोई व्यक्ति अचानक से बीमार हो जाता है और उस पर किसी दवा का असर नहीं होता है तो यह नजर के कारण भी हो सकता है। 7 बार व्यक्ति पर से उसार दें। इस उपाय को करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य जल्दी ही ठीक हो जाएगा।
अगर किसी व्यक्ति को अक्सर रात में बुरे सपने आते हैं जिससे वह डर जाता है और ठीक से सो नहीं पाता तो यह उपाय करना चाहिए। इसमें हरे नींबू को उस व्यक्ति के तकिए के नीचे रख दें। जब नींबू सूख जाए तो इसे हटा दें और एक नया हरा नींबू रख दें। ऐसा लगातार 5 बार करने से बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।
आर्थिक और मानसिक परेशानी को दूर करने के लिए नींबू के उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। वैदिक ज्योतिष में नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है। नींबू के खट्टे होने का संबंध शुक्र से है और जलीय होने का संबंध चंद्रमा से माना गया है। ऐसे में नींबू के इन उपायों से ना सिर्फ परेशानियों को दूर करेंगे बल्कि कुंडली में शुक्र और चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होगी। तंत्र शास्त्र में बताया गया है कि नींबू के इन आसान उपायों से धन, पारिवारिक, करियर आदि समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं नींबू के इन आसान उपायों के बारे में....
No comments:
Post a Comment