Dr. Rajkumar Sahitya

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

20/06/2023

सूर्य देव

  • ज्योतिष में सूर्य को राजा की पदवी प्रदान की गई है सूर्य आत्मा एवं पिता का प्रतिनिधित्व करता है। सूर्य द्वारा ही सभी ग्रहों को प्रकाश प्राप्त होता है । सूर्य सृष्टि को चलाने वाले प्रत्यक्ष देवता का रुप हैं। जिस जातक की कुंडली में सूर्य अच्छी स्थिति में है उनके रहन सहन का तरीका भी राजा के समान ही हो जाता हैसूर्य उनकी आत्मिक दृढ़ता को दर्शाता है। ऐसे लोगों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है। जन्म कुंडली में यदि सूर्य अशुभ होता है, तो इसकी वजह से बुखार, हृदय से जुड़ी समस्याएं, सिर में दर्द और आंखों में परेशानी हो सकती है। इतना ही नहीं, अशुभ सूर्य के कारण कॅरियर और पेशे में विशेष रूप से प्रशासन एवं प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अच्छे परिणाम सामने नहीं आते। सूर्य पीड़ित है, तो राजनेताओं और चिकित्सा विज्ञान के पेशेवरों को कामयाबी, यश और ख्याति प्राप्त करने के लिए ज्यादा दूर तक जाने की आवश्यकता पड़ती है।

    पीड़ित सूर्य आपकी जिंदगी में कभी न खत्म होने वाली परेशानियों और बाधाओं को लेकर आ सकता है। इसलिए यदि आपकी कुंडली में सूर्य पीड़ित है, तोआप जो भी मेहनत करते है, वह बेकार जा सकती है। साथ ही आप जो भी काम कर रहे हैं, संभव है कि उसका श्रेय भी आपको न मिले। आपके सहकर्मी भी आपके लिए मुश्किलें लेकर आ सकते हैं।

    आप कुंडली में सूर्य की स्थिति को कैसे मजबूत बना सकते हैं ?

    यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर, अशुभ और पीड़ित हो गया है, तब भी आप आराम से रह सकते हैं। ज्योतिष में हर तरह की समस्या के लिए कई तरह के समाधान मौजूद हैं।

    • शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन अनामिका उंगली में सोने की अंगूठी में जड़ा हुआ रूबी रत्न धारण करना।

    • एक मुखी रुद्राक्ष पहनने से सूर्य की स्थिति को सक्रिय करने में मदद मिलती है।

    • रोजाना सुबह 8 बजे से पहले गायत्री मंत्र के जाप के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पित करना भी मददगार हो सकता है।

    • आदित्य हृदय स्तोत्रम का रोजाना बात करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

    • जिस तरह से सूर्य आपके पिता का प्रतिनिधित्व करता है, उसी तरीके से अपने पिता की सेवा करने और उनकी देखभाल करने से आप सूर्य के बुरे परिणामों से बच जाते हैं।

    • ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम: मंत्र का जाप करने से भी सूर्य से अनुकूल परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद बढ़ जाती है।

                                                                   

                      

                    भगवान सूर्यदेव के यह 12 नाम देंगे मनचाहा वरदान

      • * ॐ सूर्याय नम: । * ॐ भास्कराय नम:। * ॐ रवये नम: ।
      • * ॐ मित्राय नम: । * ॐ भानवे नम: * ॐ खगय नम: ।
      • * ॐ पुष्णे नम: । * ॐ मारिचाये नम: । * ॐ आदित्याय नम: ।
      • * ॐ सावित्रे नम: । * ॐ आर्काय नम: । * ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।









No comments:

Post a Comment