Dr. Rajkumar Sahitya

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

15/05/2023

नमक के उपाय

 


        ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक शुक्र और चंद्र का प्रतिनिधित्व करता है. चुटकी भर नमक कंगाली दूर करने और किस्मत बदलने में बहुत कारगर माना जाता है, ग्रह-नक्षत्रों की दशा खराब तो इसका असर व्यक्ति के आर्थिक और मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है. धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए नमक के टोटके बहुत उपयोगी माने जाते हैं -

  • दरिद्रता दूर करने और बरकत के लिए नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है। 
  • हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए. माना जाता है कि इस टोटके से बच्चे बुरी नजर से बचे रहते हैं
  • बाथरूम के अंदर एक कटोरी में सेंधा नमक रखना चाहिए। ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है
  • अगर संभव हो तो नमक के जार में तीन-चार लौंग भी रख दें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और कभी भी धन की कमी नहीं होगी
  • यदि सभी तरह के इलाज लेने के बाद भी मरीज सही नहीं हो रहा है और लगातार उसका रोग बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे मरीज के सिरहाने पर एक कांच के बर्तन में मुट्ठी भर नमक भरकर रख देना चाहिए। रोजाना सुबह इस नमक को किसी गंदे नालेमें फेंक दे और फिर से नया नमक भर कर रख दें।
  • अगर आपको बहुत ज्यादा बेचैनी होती है और तनाव रहता है तो आपको एक मुट्ठी में नमक लेकर 7 बार फेरकर वॉश बेसिन में गिराकर पानी बहा दीजिए. इससे आपकी बेचैनी दूर होगी। 
  • बच्चों को बुरी नजर से बचाना है तो उनके नहाने वाले पानी में सेंधा नमक डालकर नहलाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. बच्चे काली नजर से बचे रहते हैं
  • अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा हावी हो गई है तो इसके लिए आप घर में पोंछा लगाते समय पानी में चुटकी भर नमक मिला दें. ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है
  • पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है या घर में तनाव रहता है तो एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें. कमरे से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर के हालात सुधर जाएंगे। 
  • घर में शांति और ख़ुशी परिवार के धन और स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करती है। ऐसा संभव हो सके इसके लिए नमक और हल्दी रखना बहुत शुभ होता है
  • शिवपुराण में बताया गया है कि जो भी व्यक्ति सावन के महीने में नमक का दान करता है, अगर उसका बुरा समय चल रहा है तो वह दूर हो जाता है. इस उपाय से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है
  • कांच की प्याली में नमक भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है। 
  • हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए. माना जाता है कि इस टोटके से बच्चे बुरी नजर से बचे रहते हैं। 
  • देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप एक लाल कपड़े में सफेद नमक के कुछ टुकड़े रख कर, उसे तिजोरी के अंदर रख दें। 
  • राहु-केतु ऐसे ग्रह होते हैं, जो किसी भी दूसरे ग्रह के साथ बैठ कर आपके जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा सकते हैं। ऐसे में नमक के प्रयोग से आप उन्हें शांत कर सकते हैं। उपाय के तौर पर आप अपने बाथरूम की खिड़की पर एक कटोरी नमक भर कर रख दें। हर 15 से 20 दिन में पुराने नमक को बहते जल में प्रवाहित कर दें और नया नमक कटोरी में भर दें।

No comments:

Post a Comment