Dr. Rajkumar Sahitya

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

17/05/2023

लाल मिर्ची के उपाय


        

           लाल मिर्ची  किचन में आसानी से मिल जाती है। लाल मिर्च जहां खाने का जायका बढ़ाता है। वहीं यह जीवन में आने वाली समस्याओं को दूर करने में भी कारगर है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल मिर्च के इस्तेमाल से कई तकलीफों से छुटकारा पाया जा सकता है। लाल मिर्च से आर्थिक समस्या से निजात पाया जा सकता है। साथ ही कार्य में सफलता पाने के लिए फायदेमंद है। लाल मिर्च शत्रु को परास्त करने में भी उपयोगी है। आइए जानते हैं लाल मिर्च के आसान उपायों के बारे में जो हर परेशानियों को दूर करेगा। 

    • यदि बच्चों या बड़ों को किसी तरह की नजर लगी है तो आप मंगलवार के दिन शाम के समय 7 साबुत लाल मिर्च लें और नजर वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए ले जाएं। लाल मिर्च को सात बार सीधे क्रम में और सात बार उल्टे क्रम में सिर के ऊपर से घुमाएं। इसके बाद इन मिर्चों को आग में डाल दें। कुछ ही समय में आपको नजर दोष से मुक्ति मिलेगी।

    • यदि शादी में अड़चनें आ रही हैं तो आप 7 लाल मिर्च लें और साथ में हल्दी की गांठ लेकर एक पीले कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान पर रख दें। इस उपाय से शादी के जल्द ही योग बनेंगे।

    • घर में बरकत व माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर रखें। इसे उस स्थान पर रखें, जहां आप पैसे रखते हैं। ऐसा करने से घर में धन टिकेगा और फिजूलखर्ची नहीं होगी

    • अगर आपकी लाइफ समस्याओं से घिरी हुई है तो 21 सूखी लाल मिर्च के बीज एक लोटे में डालकर रात में अपने सिरहाने रख लें. दूसरे दिन सुबह इसे 7 बार अपने सिर के ऊपर से घुमाएं और पानी को घर से बाहर फेंक दें. मान्यता है कि इससे आपकी हर समस्या दूर हो सकती है




No comments:

Post a Comment