रत्नों को धारण करने के पीछे कोई न कोई विशेष कारण जरूर होता है। लेकिन किसी भी रत्न को पहनने से पहले उसके बारे में जान लेना जरूरी होता है। क्योंकि यह माना जाता है कि रत्न हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं। रत्नों के माध्यम से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि कौन-सा रत्न आपके लिए सर्वाधिक अनुकूल है। जैसे- किस राशि- लग्न के व्यक्ति को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए? रत्न को कब पहनना चाहिए और कितने रत्ती का रत्न होना चाहिए?
नौ ग्रहों के लिए अलग-अलग रत्न पहने जाते हैं. जिसमें सूर्य के लिए माणिक, चंद्रमा कि लिए मोती, मंगल के लिए मूंगा, गुरु के लिए पुखराज, बुध के लिए पन्ना, शनि के लिए नीलम, शुक्र के लिए हीरा, राहु के लिए गोमेद और केतु के लिए लहसुनिया धारण किए जाते हैं ।
र
No comments:
Post a Comment