Dr. Rajkumar Sahitya

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

THE BEST WAY TO SOLVE THE PROBLEMS

26/07/2023

लहसुन के उपाय


 

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लहसुन के कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर ना सिर्फ जीवन के दुखों को दूर किया जा सकता है.बल्कि आर्थिक तंगी से भी निजात पा सकते हैंसाथ ही अन्य समस्याओं से भी राहत दिला सकती हैं। यहां हम आपको लहसुन के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहें हैं

  • पैसों की दिक्कत है, तो शनिवार के दिन पर्स में लहसुन की एक कली जरूर रखें. ऐसा करने से धन की समस्या दूर होगी

  • यदि पैसा टिक नही रहा है तो एक लाल कपड़े में लहसुन की तीन कलियों को बांध लें और तिजोरी या पर्स में रखें

  • अगर बच्चे को नजर लग गई है और वो बीमार रहता है, तो सात लहसुन को उसके ऊपर से उतारकर साबुत मिर्च के साथ जला दें. ऐसा करने से नजरदोष से छुटकारा मिलेगा और बीमारी भी जल्द दूर होगी

  • व्यापार में आर रही परेशानियों के लिए शनिवार के दिन दुकान या फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर पांच लहसुन की कलियों को लाल कपड़े में बांधकर लटका दें। इस टोटके के आर्थिक बाधा दूर होगी।


No comments:

Post a Comment