हर व्यक्ति पर ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. नवग्रहों में बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है। सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं। बुध का वर्ण हरा है और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित है। जन्म कुंडली में बुध ग्रह लग्न भाव में स्थित हो, वह व्यक्ति शारीरिक रूप से सुंदर होता है। देखने में व्यक्ति अपनी वास्तविक उम्र से कम आयु का दिखता है तथा उसकी आँखें चमकदार होंगी। लग्न का बुध व्यक्ति को स्वभाव से चालाक, तर्कसंगत, बौद्धिक रूप से धनी और कुशल वक्ता बनाता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति का स्वभाव भी सौम्य होता है और वह कई भाषाओं का ज्ञाता होता है। व्यवसाय क्षेत्र में भी ऐसे जातक सफल होते हैं। जन्म कुंडली में बुध ग्रह किसी क्रूर अथवा पापी ग्रहों से पीड़ित हो तो यह जातक के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से समस्या कारक होता है। इस स्थिति में जातक अपने विचारों को सही रूप में बोलकर पेश नहीं कर पाता है
बुध ग्रह कमजोर होने के लक्षण
अगर जीवन में अचानक पैसों की तंगी हो जाए. व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दबने लगे को समझ लीजिए की कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है.
बुध अशुभ हो तो व्यक्ति की वाणी पर नकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे लोग अक्सर अपनी बातों को दूसरों के सामने सही तरीके से नहीं रख पाते.
कुंडली में दुर्बल बुध के कारण अक्सर व्यक्ति त्वचा संबंधी रोगों से घिर जाता है. उसके चेहरे का तेज चला जाता है.
जिस तरह मजबूत बुध की वजह से जातक व्यापार और नौकरी में बुलंदियों को छूता है उसी तरह इसके दुर्बल होने पर तमाम कोशिशों के बाद भी करियर और कारोबार में तरक्की नहीं मिल पाती.
कमजोर बुध व्यक्ति का आत्मविश्वसा घटा देता है. ऐसे में खुद की बुद्धिमत्ता और निर्णयों पर संदेह करने लगता है. बुद्धि काम नहीं आती साथ ही पढ़ाई पर भी असर पड़ता है.
बुध के शुभ फल पाने के उपाय
बुधवार के दिन हरे मूंग, चीनी या छोटी इलायची का दान करें.
प्रति बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं. पालक का दान करना उत्तम होता है.
अर्थिक तंगी दूर करने के लिए बुधवार को गणेश जी को दूर्वा जरूर अर्पित करें.
गणेशजी को दुर्वा अर्पित करें
गाय को हरी घास खिलाए
हरा वस्त्र, हरी सब्जी, हरे मूंग की दाल तथा हरे रंग की वस्तुओं का दान करे
ग्यारह बुधवार, ब्राह्मण को दूध दान में देना चाहिए ...
छोटी कन्या, बहन, बुआ आदि को सम्मान दें और उनकी सेवा तथा आदर करें
हर बुधवार भगवान गणेश को 21 दूर्वा चढाएं
बुध से शुभ फल के लिए बुध यंत्र धारण करें या प्रयोग करें।
ज्योतिष में बुध ग्रह शांति के लिए सबसे अच्छा पन्ना रत्न माना जाता है.03
कुंडली में कमजोर बुध को मजबूत किया जा सकता है। विशेषकर बुधवार को पूरी श्रद्धा से दान करें। ज्योतिष शास्त्र में दान करना अच्छे कर्म करने का एक सकारात्मक तरीका है। बुध से शुभ फल के लिए बुध यंत्र धारण करें या प्रयोग करें।
बुध
से संबंधित मंत्र
बुध
का वैदिक मंत्र
ॐ
उद्बुध्यस्वाग्ने प्रति
जागृहि त्वमिष्टापूर्ते सं
सृजेथामयं च।
अस्मिन्त्सधस्थे
अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा
यजमानश्च सीदत।।
बुध
का तांत्रिक मंत्र
ॐ
बुं बुधाय नमः
बुध
का बीज मंत्र
ॐ
ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय
नमः
No comments:
Post a Comment