भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी संपन्नता के प्रतीक हैं. वैवाहिक जीवन में सुखी और समृद्धि बनी रहे तो इसके लिए गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा करें. बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है.
पीली चीजों का संबंध गुरु ग्रह से होता है. ऐसे में गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से भगवान बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना और दीपक जलाना बहुत लाभकारी माना गया है.
भोजन में चने के बेसन, चीनी और घी से बने लड्डू का सेवन करना चाहिए.
केसर दान करने, दही और चावल गरीबों को खिलाने और स्वयं मूली, पुदीना, हरा प्याज, सतावरी साग आदि खाने से भी गुरु ग्रह मजबूत होता है.
अपने माता-पिता, गुरु और बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए.
साफ-सफाई रखने, पीपल और ब्रह्मा जी की पूजा करने, गुरु की सेवा करने से भी गुरु ग्रह अच्छा रहता है.
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए जातक को गुरुवार के दिन व्रत अवश्य रखना चाहिए।पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए और पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए।
प्रतिदिन माथे पर चंदन या हल्दी का लेप लगाएं।
जितना हो सके अपने भाइयों और बहनों की हमेशा मदद करें।
अनाथ और वृद्ध लोगों को मिठाई या केले का दान करें।
गुरुवार का व्रत करना चाहिए. उस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
जिनका गुरु ग्रह कमजोर होता है, उनको पुखराज पहनना चाहिए.
गुरु का वैदिक मंत्र
ॐ
बृहस्पते अति यदर्यो अर्हाद्
द्युमद्विभाति क्रतुमज्जनेषु।
यद्दीदयच्छवस
ऋतप्रजात तदस्मासु द्रविणं
धेहि चित्रम्।।
गुरु
का तांत्रिक मंत्र
ॐ
बृं बृहस्पतये नमः
बृहस्पति
का बीज मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः
No comments:
Post a Comment